कैलारस: ग्राम निरारा के पास पहाड़गढ़ रोड पर बाइक से गिरी महिला, कैलारस अस्पताल से मुरैना रेफर
कैलारस। कैलारस अस्पताल पर आज 15 सितंबर को दोपहर करीब 3:00 बजे एक घायल महिला को लाया गया बताया गया कि घायल रीना पत्नी महेश जाटव उम्र 27 वर्ष निवासी सिंगाचोली ग्राम निरारा के पास पहाड़गढ़ रोड पर बाइक से गिरकर घायल हो गई जैसे उपचार के लिए कैलाश अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल मुरैना के लिए शाम करीब 5 बजे एम्बुलेंस से रेफर किया है।