पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व में सैलानियों के बीच दिखा ज़हरीला रसल वाइपर, रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा
Panna, Panna | Nov 3, 2025 पन्ना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पन्ना टाइगर रिजर्व के मुख्य पर्यटन गेट मंडला स्थित व्याख्यान केंद्र म्यूज़ियम में अचानक सैलानियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, म्यूज़ियम के एक कोने में ज़हरीला रसल वाइपर सांप दिखाई दिया। सांप की लंबाई करीब 4 से 5 फीट बताई जा रही है।