आनंदपुरी: आनंदपुरी पाट नाले में एनीकेट पर सुस्ताता दिखा मगरमच्छ, कई घंटों तक रुका, बाद में पानी में लौट गया
आनंदपुरी। कस्बे के मुख्य दाहोद मार्ग पर स्थित पाट नाले के एनीकेट पर गुरुवार सुबह एक मगरमच्छ सुस्ताता हुआ दिखाई दिया। राहगीरों ने जैसे ही मगरमच्छ को देखा, इसकी सूचना पूरे कस्बे में आग की तरह फैल गई। थोड़ी ही देर में पुलिया पर मगरमच्छ को देखने के लिए ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ लग गई।