सोहागपुर: पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में रिमोट सेंसिंग एवं जीआईएस तकनीक पर व्याख्यान आयोजित
पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में सोमवार की दोपहर 1 बजे लगभग भूगोल परिषद द्वारा रिमोट सेंसिंग एवं जीआईएस तकनीक पर व्याख्यान आयोजित किया गया। अमरकंटक विश्वविद्यालय के प्रो. चंद्रमौली ने कहा कि यह तकनीक शिक्षा, अनुसंधान, मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन सहित कई क्षेत्रों में उपयोगी है।