किरनापुर: किरनापुर के नायब तहसीलदार केशोराव टेकाम निलंबित
जबलपुर संभाग के कमिश्नर धनंजय सिंह ने कलेक्टर मृणाल मीना की अनुशंसा पर अपने कृत्यों से शासन प्रशासन की छवि धूमिल करने एवं अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण किरनापुर के नायब तहसीलदार केशोराव टेकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जन संपर्क कार्यालय से मंगलवार लगभग शाम 3 59 बजे मिली जानकारी के अनुसार निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार