आसीन्द: डीएसटी व थाना आसीन्द की बड़ी कार्रवाई, 13 साल से फरार 5 हजार का इनामी लुटेरा हुआ गिरफ्तार
डीएसटी व थाना आसीन्द की बड़ी कार्रवाई, 13 साल से फरार 5 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार भीलवाड़ा जिला पुलिस की डीएसटी टीम एवं थाना आसीन्द पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूट के मामले में पिछले 13 वर्षों से फरार चल रहे 5,000 रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। कार्रवाई में डीएसटी द्वारा लगातार पीछा कर आरोपी को डिटेन किया गया।