21 दिसंबर को जब पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस मना रहा था, उसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक गुरु कृष्णा गुरुजी ने ध्यान दिवस के अवसर पर ध्यान सत्रों की एक विशेष ‘मैराथन’ आयोजित कर समाज के विविध वर्गों तक ध्यान का संदेश पहुँचाया। रविवार 11:00 से कार्यक्रम की शुरुआत शनि नवग्रह स्थित गुरुकुल से हुई, जहाँ 111 बटुक ब्राह्मणों को ध्यान का अभ्यास कराया गय