मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला की सफलता को लेकर मंगलवार करीब 3 बजे डीएम नवदीप शुक्ला ने संयुक्त ब्रीफिंग की। इस दौरान बताया गया कि मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ने की प्रबल संभावना है। जिसके प्रबन्धन के लिए जिला नियंत्रण कक्ष/मेला थाना, इस बार मंदार महोत्सव के अवसर पर मेला ग्राउंड एवं पापहरणी तालाब दोनों स्थानों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित की गयी।