मोहनिया: मोहनिया के दुर्गा पड़ाव में 26 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया जा रहा है, विजया दशमी को होगा रावण दहन का कार्यक्रम
मोहनिया नगर के दुर्गा पड़ाव में पिछले 9 सालों से रावण दहन का कार्यक्रम किया जाता है बुधवार के संध्या 4:30PM बजे कारीगर द्वारा रावण का पुतला बनाया जा रहा है 26 फीट ऊंचा होगा,कारीगर विजय कुमार प्रजापति ने कहा मै कई सालों से पुतला बना रहा हूं,पूजा समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा पिछले तीन दिनों से रावण का पुतला बनाने का काम चल रहा है।