रैपुरा: चमकदार हेडलाइट बनी आफत, कचौरी मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक पलटा
Raipura, Panna | Sep 25, 2025 बीते बुधवार रात्रि करीब 9 बजे कचौरी मोड़ पर एक बड़ा हादसा टल गया। सागर से सिंगरौली की ओर जा रहा डिटर्जेंट लोडेड ट्रक (क्र. MP 07 HB 9150) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।तेज रोशनी की चकाचौंध से चालक का संतुलन बिगड़ा और वाहन पलट गया। हादसे में चालक को हाथ-पैर में मामूली चोटें आईं, जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला।