परसिया: ओझा मोहल्ला में युवक पर चाकू से हमला, अठारह टांके लगे, महिला के सिर पर भी किया वार
ओझा मोहल्ला वार्ड क्रमांक एक में रविवार की रात 11 बजे के आसपास बाईक सवार युवक पर चाकू से हमला किया गया। इस हमले में एक महिला भी घायल हुई। छिंदवाडा से आया युवक नीलेश ठाकरे पिपरिया रोड का पुल बंद होने के कारण ओझा मोहल्ला के रास्ते से गुजर रहा था। आग जलाकर बैठे युवकों ने नीलेश ठाकरे और एक अन्य युवक पर हमला कर दिया। रविवार सोमवार की रात 2 बजे महिला को रिफर किया।