खूंटी: सदर अस्पताल खूंटी परिसर से विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली
Khunti, Khunti | Dec 1, 2025 सदर अस्पताल खूंटी परिसर से निकला विश्व एड्स दिवस के मौके पर जागरूकता रैली। मौके पर हाथों में तक्तीय लेकर जागरूकता संदेश लोगों के बीच साझा करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने एडस मरीजों के प्रति भेदभाव खत्म करने और पीड़ित को समय पर इलाज करने की सलाह देने का संदेश साझा किया।