सरमेरा: सरमेरा में बसेढतर गांव के सामने एनएच 33 पर सड़क दुर्घटना, दादी-पोता जख्मी
नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के बसेढतर गांव के सामने एन एच 33 पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दादी एवं पोता गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जख्मी अगनू साव की ५० वर्षीया पत्नी उर्मिला देवी और उसका 10 वर्षीय पोता प्रिंस कुमार है।