आबूरोंड के ग्राम पंचायत उमरनी में एचजी फाऊंडेशन के द्वारा परियोजना के अंतर्गत वृद्धजनों को शीतकालीन सामग्री वितरण,की और 45 लाभार्थियों को मिला सहयोग HG Foundation के सहयोग से एवं ग्राम चेतना केंद्र द्वारा संचालित HG Vision परियोजना के अंतर्गत वृद्धजनों के लिए शीतकालीन आवश्यक सामग्री वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।