मनासा: मनासा-मंदसौर मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में गाड़ी पलटने से युवक की मौत
Manasa, Neemuch | Oct 22, 2025 बीती मंगलवार की शाम मनासा मंदसौर सड़क मार्ग पर शेषपुर और बड़िया के बीच पेट्रोल पंप के पास एक कार असंतुलित होकर पलटी खाने से 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जैतराम पिता उदयराम रावत निवासी शेषपुर के रूप में हुई है,बुधवार सुबह मृतक युवक के शव को पुलिस पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपर्द किया ।