जयपुर एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) व एटीएस की टीम ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी और सफल कार्रवाई करते हुए एनएच-52 सरगोठ क्षेत्र में भारी मात्रा में अफीम बरामद की। एटीएस आईजी विकास कुमार ने बताया कि करीब 20 किलो 800 ग्राम अफीम एक कार से मिली है। टीम ने मौके से जोधपुर जिले के रहने वाले तीन तस्करों को हिरासत लेकर पछता शुरू कर दी है। अवैध परिवहनमें काम