खिमलासा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसाहरी टांडा में देर रात एक 27 साल के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। चार बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से वार किया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शनिवार को पोस्टमार्टम कराया है। और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।