डुमरांव: तकनीकी खामी से डुमरांव के बीएमपी 4 पीएसएस कार्यालय की बिजली आपूर्ति बाधित, आरा से पहुंची एमआरटी टीम
Dumraon, Buxar | Sep 15, 2025 डुमरांव नगर और आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से बिजली आपूर्ति में गंभीर अनियमितता बनी हुई है। रविवार से कई वार्डों और मोहल्लों में बिजली गुल रही, वहीं जहां आपूर्ति बनी भी रही, वहां लो वोल्टेज की समस्या ने उपभोक्ताओं को परेशान किया। इस कारण पंखे, मोटर और अन्य सामान्य उपकरण तक ठीक से नहीं चल सके।