ग्वालियर गिर्द: एक ही प्लाट पर दो लोगों का दावा, तोड़फोड़ और बवाल, महिला के साथ मारपीट, वीडियो वायरल
हजीरा थाना क्षेत्र में एक प्लॉट पर कब्जे को लेकर मारपीट और बवाल हो गया। दुर्गापुरी कॉलोनी गदाईपुरा में रहने वाली रानीबाई ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि उन्होंने ये प्लॉट 1993 में खरीदा था। प्रदीप गुप्ता इस पर अपना दावा जता रहा है.पीडित महिला रानी बाई का आरोप है कि सोमवार की रात प्रदीप गुप्ता अपने साथ 10लोगों को लेकर आया और मारपीट की, वीडियो भी उसने सौंपा है