मंदिर से घंटा चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय शातिर चोरों से थाना डिबाई पुलिस व स्वाट टीम देहात की हुई मुठभेड़,जवाबी कार्यवाही में ताज मोहम्मद उर्फ बसईया को लगी गोली, घायलावस्था में किया गिरफ्तार।शातिर बदमाश ताज मोहम्मद का 01 अन्य साथी हम्मू उर्फ भूरा भी किया गिरफ्तार,कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, बाइक, चोरी के 04 घण्टे व लोहा काटने का कटर बरामद।