नगीना: बढ़ापुर के बस स्टैंड के पास विद्युत लाइन के केबिल के सहारे गिरा विद्युत लाइट का पोल बना खतरा
Nagina, Bijnor | Nov 29, 2025 शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे बढ़ापुर के बस स्टैंड के पास झुका हुआ विद्युत लाईट पोल का मामला सामने आया।विद्युत लाईन के केबिल के सहारे लाईट का पोल रूका हुआ है।इसके नीचे आवाजाही भी हो रही है।जोकि खतरा बना हुआ है।पिछले दस दिनो से यह विद्युत लाईट पोल ऐसे ही झूल रहा हैं।