कांकेर: ग्राम किरगोली के पहाड़ में हिरन का झुंड दिखा, ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया
Kanker, Kanker | Nov 27, 2025 कांकेर जिले से लगे ग्राम किरगोली पहाड़ के आसपास बीती रात एक जंगली हिरण का झुंड दिखाई देने से ग्रामीणों में उत्साह और हैरानी दोनों देखने को मिली आसपास मौजूद ग्रामीणों ने हिरन को खुले में घूमते देखा और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जो कि आज दिनांक 27 नवंबर दिन गुरुवार दोपहर 3 बजे से सोशल मीडिया पर हिरण के झुंड का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है