सरीला: जरिया थाना क्षेत्र के अमून्द गांव में करंट लगने से 26 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों का आरोप- ट्यूबबेल पर लगा करंट
सरीला तहसील के जरिया थाना क्षेत्र के अमून्द गाँव में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते ट्यूबवेल में करंट लगने से 26 वर्षीय एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी लगते ही मृतक व्यक्ति के परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा रविवार की दोपहर करीब 2:30 बजे मृतक व्यक्ति के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है।