अलीराजपुर: अलीराजपुर खरपई में पिकअप और बाइक की टक्कर, दो युवकों की मौत
अलीराजपुर जिले के खंडवा बडौदा राज्य मार्ग पर मंगल वार शाम करीब 6 बजे पीकप व बाइक मे आमने सामने टक्कर हो जाने से बाइक सवार दो युवको की मौत है गई घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुची।नानपुर थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम खरपाई में पिकअप ओर बाइक की टक्कर होने से दो युवको की मौत हो गई है पिकप अलीराजपुर की ओर से आ रही थी वही बाइक नानपुर से अलीराजपुर जा रहे