कैंपियरगंज: चिउटहा पुल के पास 9.70 लाख की लूटः वसूली कर महराजगंज जा रहे व्यापारी के चालक से बदमाशों ने छीना रुपयों से भरा बैग
गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के चिउटहां पुल के पास बुधवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने कृषि यंत्र व्यापारी के चालक से 9.70 लाख रुपये लूट लिए। यह रकम मेडिकल कॉलेज के पास से वसूली के बाद दवा व्यापारी के कहने पर महराजगंज ले जाई जा रही थी।