जसवंतनगर: मोहल्ला अहीर टोला में पति-पत्नी सभासदों ने सफाई मित्रों का सम्मान किया, दिवाली पर मिठाई-उपहार भेंट कर दी शुभकामनाएं
अहीर टोला में दिवाली के अवसर पर सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया। वार्ड नंबर 3 की सभासद मंजू देवी और वार्ड नंबर 8 के सभासद प्रमोद कुमार ने नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मियों को मिठाई और उपहार भेंट कर उन्हें प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं। सम्मान समारोह के दौरान दोनों सभासदों ने कहा कि सफाई मित्र नगर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं। सम्मान के हकदार हैं।