पुवायां: अपर आयुक्त बरेली ने पुवायां नवीन गल्ला मंडी का किया औचक निरीक्षण, दस्तावेजों की गहन जांच जारी
शाहजहांपुर में धान खरीद में अनियमितताओं की लगातार मिल रही शिकायतों के बीचबरेली मंडल की अपर आयुक्त प्रीति जायसवाल ने शनिवार रात पुवायां नवीन गल्ला मंडी में औचक निरीक्षण कर हड़कंप मचा दिया।सूचना मिलते ही एडीएम प्रशासन अवनीश कुमार मिश्राऔर एसडीएम पुवायां चित्रा निर्वाल मंडी परिसर पहुंचे।