डीग: श्रीजड़खोर गोधाम में 29 अक्टूबर को भव्य गोपाष्टमी महोत्सव, 10 हजार गोवंशों की एक साथ पूजा-अर्चना
Deeg, Bharatpur | Oct 27, 2025 श्रीकृष्ण-बलराम की गोचारण स्थली श्रीजड़खोर गोधाम में 29 अक्टूबर, बुधवार को गोपाष्टमी पर्व भक्तिभाव से मनाया जाएगा। राजेंद्र दास जी महाराज की प्रेरणा से और गोपालन निदेशालय, राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में इस बार रिकॉर्ड 10 हजार से अधिक गौमाताओं की सामूहिक पूजा, परिक्रमा और रक्षासूत्र बंधन किया जाएगा।