शाहगंज: ग्राम कलापुर से 9 वर्षों बाद पुनः शुरू हुई बस सेवा, ग्रामवासियों में खुशी की लहर
खेतासराय क्षेत्र के ग्राम कलापुर से लेकर लखनऊ तक जाने वाली बस सेवा, जो लगभग 9 वर्षों से बंद पड़ी थी, जिसको मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे से पुनः शुरू कर दिया गया। यह उपलब्धि पूर्व एमएलसी सिराज मेहंदी के अथक प्रयासों का परिणाम है। नई शुरू की गई बस कलापुर से नौली, खुटहन, सुल्तानपुर होते हुए सीधे राजधानी लखनऊ तक जाएगी।