दूनी: देवली नगर पालिका का मास्टर प्लान हुआ जारी,आमजन 24 जुलाई तक दर्ज करवा सकेंगे आपत्तियां, उसके बाद होगा संशोधन
Duni, Tonk | Jun 25, 2024 देवली के लिए तैयार मास्टर प्लान - 2045 का प्रारूप जारी कर दिया गया है। मंगलवार को नगरपालिका सभागार में नगर नियोजक विभाग अजमेर से आए अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक मुकेश मित्तल, सहायक नगर नियोजक रूपाराम चौधरी और लेखराज सैनी, ईओ पवन कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष सौरभ जिन्दल, पार्षद भीमराज जैन, पंकज जैन और रामेश्वर प्रसाद सोनी ने इसे जारी किया है।