रावतभाटा: भैंसरोडगढ़ पुल से छलांग लगाने वाले युवक का शव 38 घंटे बाद क्षत-विक्षत हालत में बरामद, रेस्क्यू टीम ने पुलिस को सौंपा
भैंसरोड़गढ़ थाना पुलिस ने सोमवार दोपहर 1 बजे बताया कि शनिवार रात को भैंसरोडगढ़ में चंबल नदी के पुल से चंबल नदी में कूदे युवक का शव तीसरे दिन मिला है । चर्च बस्ती निवासी शंभू सिंह रावत पत्नी से कहासुनी के बाद पुल से कूद गया था । घटना के बाद SDRF और सिविल डिफेंस की टीमों ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया। तीसरे दिन पंप हाउस पाइप लाइन के पास शव पानी की सतह पर दिखा। श