बरकागाँव: एनटीपीसी आईएनआर कॉलोनी में पाइप फटने से 25 कट्ठा फसल बर्बाद
प्रखंड के ढेंगा स्थित एनटीपीसी के आरएनआर कॉलोनी में बने सेप्टिक टंकी के पाइप के फट जाने से लगभग 25 कट्ठा में लगे फसल बर्बाद हो रहा है। बताते चले की एनटीपीसी के आरएनआर कॉलोनी में सीआईएसएफ कैंप सहित विस्थापित प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण रहते हैं जिसका सेप्टिक टंकी का पाइपलाइन कॉलोनी का बाउंड्री वॉल निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार से टूट गया था। इसके बाद