परसा: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट में हादसे में परसादी के ट्रक चालक तेराश सहनी की मौत, गांव में मातम
Parsa, Saran | Nov 8, 2025 परसा थाना क्षेत्र के परसादी निवासी रामायोध्या सहनी के पुत्र 35 वर्षीय ट्रक चालक तेराश सहनी की गुजरात के अडानी मुंद्रा पोट के पास सड़क हादसे में मौत हो गई.बताया जाता है कि वे चाय पीने के लिए ट्रक रोककर खड़े थे, तभी तेज रफ्तार कंटेनर ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी. घायल अवस्था में चचेरे भाई छोटू सहनी, भाई जितेंद्र सहनी व अन्य ट्रक चालकों की मदद से उन्हें अडानी