कलान: गांव हरद्वारा में मारपीट कर पेशाब पिलाने के मामले में पुलिस ने उदयवीर सिंह सहित चार अज्ञात आरोपियों पर दर्ज की रिपोर्ट
शाहजहांपुर जनपद के थाना परौर क्षेत्र के गांव हरिद्वारा द्वार निवासी महिला फूलन देवी ने थाना पर और में दर्ज कराई रिपोर्ट के बारे में बताया उस के पति रामफल दिनाक 14/11/025 को अपने घर थे तभी गांव के ही उदयवीर सिंह पुत्र ऋषिपाल सिंह ने गौशाला में बद गायों को छोड दिया और गाय उनके घर की तरफ भगा दी जिसमे एक गाय उसके घर में घुस गयी. इसके बाद आरोपियों ने मारपीट की।