जाले: जाले थाना क्षेत्र में मद्यनिषेध टीम की बड़ी कार्रवाई, ₹6 लाख की स्प्रीट ज़ब्त, 2 गिरफ्तार, 1 फरार
Jale, Darbhanga | Nov 10, 2025 मद्यनिषेध दरभंगा श्री प्रदीप कुमार के नेतृत्व में मद्यनिषेध टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। 08 नवम्बर 2025 को गश्ती/छापामारी के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुरैठा रेलवे गुमटी के पास छापामारी कर एक महिंद्रा सुप्रो ट्रक (निबंधन संख्या– BR07GC-4137) से 600 लीटर अवैध स्प्रीट बरामद किया गया। बरामद स्प्रीट की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये बताई गई है।