बासोदा: गंजबासौदा में यातायात पुलिस का रात्रिकालीन चैकिंग अभियान, 16 लोगों से ₹7500 का शमन शुल्क वसूला
Basoda, Vidisha | Nov 28, 2025 शुक्रवार शाम 7 बजे नगर के जय स्तंभ चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एसडीओपी शिखा भलावी ने स्वयं खड़े होकर वाहनों की सघन चैकिंग शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यातायात पुलिस का यह रात्रिकालीन अभियान चल रहा है। यातायात प्रभारी निरपत लोधी ने बताया कि एसडीओपी भलावी के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारियों ने जय स्तंभ चौक और भावसार पुलिया पर चैकिंग प्वाइंट लगाए।