गांव सागरपुर के 100 साल पुराने मंदिर में गांव के ही वीरपाल महाराज सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए 24 घंटे खड़े रहकर तपस्या कर रहे हैं। उन्हें देखने के लिए यहां रोजाना लोगों की भीड़ उमड़ रही है। आगामी 7 दिनों तक वो ये तपस्या करेंगे। तपस्या के दौरान वीरपाल महाराज सभी दैनिक कार्य खड़े रहकर करते हैं।