बल्लबगढ़: गांव सागरपुर में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए 24 घंटे खड़े होकर तपस्या कर रहे महाराज, लोगों की उमड़ रही भीड़
गांव सागरपुर के 100 साल पुराने मंदिर में गांव के ही वीरपाल महाराज सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए 24 घंटे खड़े रहकर तपस्या कर रहे हैं। उन्हें देखने के लिए यहां रोजाना लोगों की भीड़ उमड़ रही है। आगामी 7 दिनों तक वो ये तपस्या करेंगे। तपस्या के दौरान वीरपाल महाराज सभी दैनिक कार्य खड़े रहकर करते हैं।