कपासन: शनि महाराज आली में यूरिया लेने पहुंचे किसानों को लगा धक्का, डिलर पर खाद खुर्दबुर्द करने का आरोप
शनि महाराज आली में यूरिया लेने पहुंचे किसानों को लगा धक्का, डिलर पर रातों रात खाद खुर्द बुर्द करने का आरोप, कृषि अधिकारियों ने दूकान की सीज ।कपासन कृषि विस्तार अधिकारी प्रशांत कुमार जाटोलिया ने शनिवार शाम 6 बजे दी जानकारी में बताया कि क्षेत्र के शनि महाराज आली स्थित श्रीश्याम ट्रेडिंग बीज भंडार पर शुक्रवार रात को 670 बैग यूरिया की सप्लाई पहुंची थी।