बेल्थरारोड में हुए आयुष हत्याकांड ने एक नया मोड़ लिया है। मृतक आयुष के पिता, बच्चा यादव ने शनिवार की शाम 4 बजे पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक सनसनीखेज आरोप लगाया। उनका कहना है कि हत्याकांड को रॉबिन सिंह गैंग ने अंजाम दिया, लेकिन इस पूरी वारदात में उनके बेटे के साथ रहकर विनोद उर्फ राका ने विश्वासघात किया। राका ने पूरी घटना की रेकी की और उसे अंजाम दिलवाया।