चौगाईं: ओझाबरांव आहर में भाई को बचाने में बहन की डूबकर मौत, परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक
चौगाई प्रखंड के ओझाबराव गांव में धुरान यादव की बेटी की विगत दिनों गांव के ही समीप आहर में डूब जाने के कारण मृत्यु हो गई थी। गुरुवार की दोपहर 1 बजे विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह ने शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की। विधायक ने कहा कि घटना के बाद परिवार के प्रति हमारी गहरी शोक संवेदना हैं।