चाचौड़ा: बीनागंज के सरस्वती स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान गणित मेला 2025 आयोजित, 105 विद्यार्थी शामिल
Chachaura, Guna | Sep 15, 2025 चाचौड़ा के बीनागंज में दो दिवसीय जिला और विभाग स्तरीय विज्ञान गणित मेला 2025 का आयोजन हुआ। 15 सितंबर को जारी प्रेस नोट में बताया, 105 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विज्ञान गणित के मॉडल, प्रश्न मंच, प्रयोग, पत्र वाचन जैसी प्रतियोगिताएं गतिविधियां हुई। 15 सितंबर को समापन पर उत्कृष्ट मॉडल और छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया गया।