बारा: जारी बाजार में बाइक की टक्कर से दो लोग घायल, इलाज के लिए भेजे गए अस्पताल
Bara, Allahabad | Oct 28, 2025 जारी गांव में आज मंगलवार दोपहर समय लगभग 2:00 बजे के आसपास तेज रफ्तार बाइक चालक ने सड़क पार कर रहे अधेड़ व्यक्ति को मारी टक्कर।घटना में चालक समेत दोनों हुए घायल। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज।मामले की जांच में जुटी पुलिस। घायलों में 1_जारी गांव निवासी यूनूस पुत्र मूर्ताज 2_राजन केसरवानी पुत्र स्वर्गीय सहदेव केसरवानी उम्र 52 वर्ष हैं।