पिंडवाड़ा: वासा गांव में अज्ञात चोरों ने तीन बंद मकानों के ताले तोड़कर लाखों का सामान और एक बाइक की चोरी की
वासा गांव में अज्ञात चोरों ने तीन बंद मकान के ताले तोड़ दिए लाखों का सामान भी पार कर दिया एक बाइक भी चोरी हो गई सोमवार सुबह 9:00 सुबह ने देखा तो मकानौ के ताले टूटे हुए मिले ग्रामीण ने रोहिड़ा थाना पुलिस व मकान मालिकों को सूचना दी गई है वासा निवासी महेंद्र ओझा, पुखराज जैन, चंदूलाल त्रिवेदी के मकान में हुई चोरी