पटेरा: एक्चेंज के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर, दो घायल, इलाज जारी
Patera, Damoh | Oct 30, 2025 एक्चेंज के पास दो वाइको की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए ,गुरुवार सुबह 11 बजे करीब सोनम मिश्रा जो की पटेरा ब्लॉक के पटना गांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में पदस्थ हे वह ड्यूटी पर जा रही थी कि सामने से आ रही अनम पिता आजाद निवासी गांधी वार्ड की वाइको में आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें दोनों लोग घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए लाया गया।