कोटकासिम: कोटकासिम में शालिग्राम तुलसी विवाह हुआ संपन्न, डॉक्टर मुद्गल ने बताया औषधीय महत्व, मंगल गीत भी गाए गए
कोटकासिम में शनिवार दोपहर 1 बजे श्री रामलीला मैदान परिसर में तुलसी विवाह मनाया गया।इस अवसर पर नोडल आयुर्वेद अधिकारी डॉ अरुण मुदगल ने औषधीय पौधे तुलसी का विधिवत पूजन कर तुलसी विवाह की परंपरा निभाई।मुद्गल ने बताया कि तुलसी केवल एक पौधा नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति में माता तुलसी के रूप में देवी है। शुक्ल एकादशी के दिन भगवान विष्णु का विवाह माता तुलसी से हुआ था।