मैनपुरी: ग्राम धोवा में सड़क का निर्माण न होने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने मुख्यालय पर किया प्रदर्शन #jansamsya
एलाऊ क्षेत्र के ग्राम धोवा में 20 साल से गांव में पड़ी एक सड़क का निर्माण करना होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। सड़क के निर्माण न होने के कारण जलभराव की समस्या होती है जिस स्कूल जाने वाले बच्चों और ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बाई जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से भी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।