मगरलोड: 50 किलोमीटर का सफर तय कर दंतेल हाथी पहुंचा मगरलोड के जंगलों में, वन अमला हुआ अलर्ट
शहर में दाखिल होने के बाद दंतेल हाथी अब मगरलोड क्षेत्र में पहुंच गया है जो कि रात में ही करीब 50 किलोमीटर का सफर तय किया है और धमतरी से हरफ़ तराई कुंडेल बोरसी कैवराडीह पवई नाला होते हुए मगरलोड पहुंच गया है आपको बता दें कि धमतरी के गंगरेल बांध क्षेत्र में एक हाथी मौजूद था