रैपुरा: रैपुरा का खेल मैदान बदहाली की कगार पर, खिलाड़ियों ने तहसीलदार से लगाई गुहार
Raipura, Panna | Nov 3, 2025 सुबह अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों ने आज सोमवार दोपहर करीब 12 बजे तहसीलदार को ज्ञापन देकर मैदान के सुधार की मांग की है। खिलाड़ियों ने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग की लापरवाही से मैदान खंडहर बन चुका है और वर्षों से कोई रखरखाव नहीं हुआ।तहसीलदार संतोष अरिहा ने बताया — “मुझे आवेदन मिला है, मैदान की हालत खराब है। संबंधित विभाग को कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा।”