बलौदाबाज़ार: बलौदाबाज़ार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़े जारोद में जेठाउनी एकादशी के अवसर पर गौरी गौरा पूजा कार्यक्रम का आयोजन हुआ
आज बलौदा बाज़ार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़े जारोद में जेठाउनी एकादशी के पावन अवसर पर ईसर–गौरी गौरा पूजन में बलौदा बाजार के कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी सम्मिलित हुए। जिन्होंने कहा की ग्रामवासियों के साथ इस पारंपरिक और धार्मिक आयोजन में सहभागिता कर मन अत्यंत प्रसन्न हुआ। ईसर–गौरा माता से सभी के सुख, शांति और समृद्धि की कामना करता हूँ।