पट्टी: रसुलहा गांव में छत के सहारे घर में घुसे चोर, ₹5000 नगदी व हजारों के जेवरात की चोरी
पट्टी कोतवाली इलाके के रसुलहा निवासी हरिओम यादव ने मंगलवार को दिन में 9 बजे के आसपास पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है। सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्री में छत के सहारे घुसे चोर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर ₹5000 नगदी व हजारों के जेवरात चुरा ले गए। चोरी के बाद पीछे चरी के खेत में घुसकर कर आगे पाल बस्ती में चले गए। जहां लोगों के जग जाने के कारण चोर वहां